भारतीय टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज में अपने आने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल, भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। World Test Championship 2023-25 के तहत दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, लेकिन कैरेबियाई जमीन पर भारतीय टीम के आंकड़े मैच से पहले वेस्ट इंडीज टीम को थोड़ा परेशान जरूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: कौन हैं Virat, Rohit और MS Dhoni की मां?
कैरेबियाई जमीन पर भारत के आंकड़े बुलंद
आपको बता दें कि एक समय था जब वेस्टइंडीज टीम की तुलना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से किया जाता था। हालांकि जैसे-जैसे टीम में नए चेहरे जुड़ते गए, पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ही वेस्टइंडीज टीम का फॉर्म भी खराब होता गया। अब आंकड़ों के अनुसार ही अगर देखें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई जमीन पर पहला मुकाबला 1952 में खेला गया था।
इसके बाद से अब तक हुए कुल 12 सीरीज में से 7 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 5 मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में आए हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि ये जीत वेस्टइंडीज ने साल 2000 से पहले दर्ज की थी। अब भारतीय टीम में जहां एक से एक स्टार खिलाड़ी शामिल हो गए हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम में गिने-चुने ही दमदार खिलाड़ी है। ऐसे में अभी के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं।
साल 2001 के बाद कैरेबियाई जमीन पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है भारत
दरअसल, जहां साल 2001 से पहले तक कैरेबियाई जमीन पर जीत का आंकड़ा वेस्टइंडीज के पक्ष में था, वहीं अब समय बदल चुका है और साल 2001 के बाद से कैरेबियाई धरती पर भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। साल 2001 के बाद से भारतीय टीम ने कैरेबियाई जमीन पर कुल 4 सीरीज खेली है और चारो में ही भारतीय टीम को जीत मिली है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 21 सालों में भारतीय टीम कैरेबियाई जमीन पर एक भी मुकाबला नहीं हारी है।