अगले तीन महीने के लिए भारतीय टीम की घरेलू सीरीज़ का हुआ ऐलान : बीसीसीआई ने अगले तीन महीने होने वाले घरेलू सीजन के लिए भारतीय टीम के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं। अगले तीन महीने में भारतीय टीम श्रीलंका , न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। जनवरी में भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध 3 टी20I और 3 वनडे मैच खेलेगी।
इस सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 टी20I और 3 वनडे मैच खेलेगी , जिसके शुरुआत 18 जनवरी से होगी और 1 फरवरी को खत्म होगी। उसके बाद भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
ये भी पढ़े : Viral #11- उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर पूछा ऐसा सवाल, भड़के ऋषभ पंत के फैंस, एक्ट्रेस को लगाई फटकार
भारतीय टीम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार हैं :
भारत बनाम श्रीलंका
पहला T20I – 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा T20I –5 जनवरी, पुणे
तीसरा T20I – 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
पहला वनडे – 18 जनवरी , हैदराबाद
दूसरा वनडे – 21 जनवरी , रायपुर
तीसरा वनडे- 24 जनवरी , इंदौर
पहला T20I – 27 जनवरी , रांची
दूसरा T20I – 29 जनवरी ,लखनऊ
तीसरा T20I – 1 फरवरी , अहमदाबाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट – 9-13 फरवरी- नागपुर
दूसरा टेस्ट – 17-21 फरवरी- दिल्ली
तीसरा टेस्ट – 1-5 मार्च- धर्मशाला
चौथा टेस्ट – 9-13 मार्च- अहमदाबाद
पहला वनडे –17 मार्च , मुंबई
दूसरा वनडे – 19 मार्च , विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे- 22 मार्च , चेन्नई