ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

Kiran Yadav
Published On:
Indian women's team announced for T20 series against Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया है।

इस अहम सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है और टीम की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी।

हरमनप्रीत कौर को इस अहम टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है और स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है।

विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी मौका मिला है और वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगी। विकेटकीपर के तौर पर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष का चयन किया गया है। हरलीन देओल को भी टीम में चुना गया हैं।

ये भी पढ़े : बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल चोट के चलते वनडे सीरीज से हुए बाहर

इसके अलावा टीम में जेमिमा रॉडिग्र्स को भी जगह मिली है और मिडिल ऑर्डर में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। वहीं राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, मेघना सिंह और अंजली सरवनी को भी टीम में जगह मिली है।

मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखारकर और सिमरन बहादुर को नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया है। वहीं चोट के चलते पूजा वास्त्रकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम कुछ इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और हरलीन देओल।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment