इन दिनों बांग्लादेश में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है, जिसमें बीते दिन यानी मंगलवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अच्छी शुरुआत की थी और अब इसी कड़ी में भारतीय टीम ने दूसरा मैच भी जीत लिया है।
आखिरी ओवर में Shafali Verma ने किया चमत्कार
दरअसल, इस मैच को भारतीय टीम ने 8 रनों से अपने नाम किया है। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने भी आखिरी ओवर तक लड़ाई जारी रखी थी और एक समय तक तो ऐसा लग रहा था कि वो ये मैच जीत भी जाएंगे, लेकिन इस दौरान भारतीय महिला टीम की दमदार ऑलराउंडर Shafali Verma ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मैच की बाजी ही पलट दी।
मैच के आखिरी ओवर का रोमांच
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 96 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम भी 19 ओवर में 86 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि आखिरी ओवर में Shafali Verma ने तो मैच ही पलट दिया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर Rabeya Khan रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद शेफाली ने Nahida Akter को चलता कर दिया। वहीं तीसरी गेंद डॉट डालकर एक बार फिर चौथी गेंद पर भी शेफाली ने Fahima Khatun को 9 रन पर ही वापस भेज दिया। वहीं इसके अलावा पांचवी गेंद डॉट करने के बाद फिर से एक बार और शेफाली ने ओवर की आखिरी गेंद पर Marufa Akter को बीट किया और Yastika Bhatia ने उन्हें स्टंप कर दिया। ऐसे में आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम 10 रनों के बजाय महज 1 रन पर ही सिमट गई।