WTC Final 2023 में भी तहलका मचाने को तैयार है Ishan Kishan, प्रैक्टिस नेट के दौरान बॉल को भेजा बाउंड्री पार, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 के बाद अब टीम इंडिया ICC World Test Championship 2023 की तैयारियों में जुट गई है, जो 7 जून से India VS Australia के बीच खेला जाना है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और वहां पहुंचकर सभी खिलाड़ियों ने मैच के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आए दिन खिलाड़ी प्रैक्टिस नेट्स के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आते हैं।

लय में नजर आए Ishan Kishan

आपको बता दें कि प्रैक्टिस नेट्स में मैच की तैयारी करते हुए Ishan Kishan का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गेंद को एक ही शॉट से बाउंड्री के बाहर भेजते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ईशान किशन मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने इस शॉट के जरिए चेतावनी दे दी है कि वो इस सीरीज का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/ipl-2023/fans-go-crazy-after-jaddus-magic-on-the-last-ball-of-final-showdown/

Ishan Kishan और KS Bharat को लेकर लगी अटकलें

गौरतलब है कि इस दौरे के लिए दो विकेट कीपर को सेलेक्ट किया गया है। जहां ईशान किशन का नाम पहला है तो वहीं दूसरे नंबर पर के एस भरत का नाम भी इस दौरे के लिए शामिल किया गया है। अब दोनों में से किसे मौका दिया जाता है, इसे लेकर बाजार गरम है। ऐसे में किशन अपनी तरफ से पूरी तैयारी करते नजर आ रहे हैं, ताकि कोई उनमें किसी तरह की कमी ना निकाल सके।

ezgif.com gif maker 40

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/ms-dhonis-cute-fan-started-crying-happily-after-csks-victory/

WTC Final 2023 में ये खिलाड़ी हैं शामिल

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजींक्या राहाणे, के एस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन

स्टैंड बाय- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सुर्या कुमार यादव

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On