Joe Root ने हासिल की बड़ी कामयाबी, Marnus Labuschagne का पछाड़ आगे निकले रन मशीन

Pranjal Srivastava
Published On:
Joe Root

Joe Root का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे दमदार टेस्ट खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने अब तक अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड्स पर कब्जा किया है। फिलहाल रूट इंग्लैंड के बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे Ashes 2023 का हिस्सा हैं और यहां भी पहले मैच के पहले ही दिन रूट ने शानदार शतक लगाकर सभी को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया। वहीं दूसरी पारी में भी वो दमदार फॉर्म में दिखे और 44 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर में एक बड़ा योगदान दिया, लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड 2 विकेट से इस मैच को हार गई। इस मैच में रूट ने अपनी तरफ से महत्वपूर्ण पारियां खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीता ना सके। हालांकि इसके बावजूद भी रूट ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।

ये भी पढ़े: ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

Joe Root बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी

आपको बता दें कि ICC TEST MATCH के बेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में जो रूट एक बार फिर नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के दमदार बल्लेबाज Marnus Labuschagne को पछाड़ दिया है। एशेज 2023 के पहले मैच में जहां जो रूट के बल्ले से जमकर आग निकली, वहीं दूसरी तरफ लाबुशेन दोनों ही पारियों में कुछ भी कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में एक बार फिर जो रूट उनसे आगे निकल चुके हैं और टेस्ट मैच के सबसे बेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं।

FzFh9IcWAAYkhhT

Ashes 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड को मिली हार

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को 393 रनों की लीड जरूर मिली, लेकिन जवाब में Usman Khawaja के शानदार 141 रनों की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भी पहली पारी में 386 रन जोड़ लिए।

ये भी पढ़े: Ashes 2023: अद्भुत… अविश्वसनीय…Joe Root ने बेहतरीन रिएक्शन टाइमिंग का नजारा पेश करते हुए लपका Alex Carey का कैच, Watch Video!

इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी की गलती को सुधारने एक बार फिर मैदान पर उतरी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने उनका एक ना चली और पूरी इंग्लैंड की टीम महज 286 रनों पर ही ढेर हो गई और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों की जरुरत थी, जिसे कंगारु टीम ने आखिरी दिन 2 विकेट रहते हुए ही पूरा कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On