मजदूर की बेटी से भारत को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने तक जानिए सोनम यादव की कहानी: दक्षिण अफ्रीका में रविवार (29 जनवरी) को खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में भारत महिला अंडर 19 ने इंग्लैंड महिला अंडर 19 (INDWU19 vs ENGWU19) को 7 विकेट से हराया.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया, जिसे जीतने में भारत सफल रहा. भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सोनम यादव का भी अहम योगदान था. उन्होंने अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

आखिर कौन है सोनम यादव ?

सोनम यादव फिरोजाबाद जिले के टूंडला के एक गांव की रहने वाली हैं। आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जब महिला टीम का ऐलान हुआ तो उसमें सोनम यादव भी शामिल थीं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में खेलती हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने खासकर गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया.

सोनम ने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले और 5 विकेट लेने में सफल रहीं। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस एक रन पर 2 विकेट आउट करना रहा।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सोनम ने 13 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका दाखिला फिरोजाबाद की क्रिकेट कोचिंग में करा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने दमदार खेल के दम पर भारत की अंडर-19 महिला टीम में जगह बनाई.

ये भी पढ़े : चहल के पुरे चार ओवर न करवाने पर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने की हार्दिक पंड्या की आलोचना

पिता करते है मज़दूरी

भारत को अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली सोनम यादव के पिता मजदूर हैं. उसके पिता मुकेश कुमार फिरोजाबाद में एक कांच की फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार के मुताबिक सोनम जब 13 साल की थीं तब उन्होंने क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई थी।

शुरुआत में वह लड़कों के साथ खेलती थी। वह अपनी गेंदबाजी से अपने से बड़े खिलाड़ियों को आउट कर देती थी। इसके बाद उनका हौसला बढ़ता गया और वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के बाद गांव में जश्न के माहौल

भारतीय महिला टीम के अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. सोनम और उनके परिवार को दूर-दूर से बधाइयां मिल रही हैं. घर के लोग भी खुशी से झूम उठे।

भारतीय टीम के खिताब जीतने के बाद सोनम भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह तो शुरुआत है। अब मुझे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp