England Cricket Team इन दिनों अपने खिलाड़ियों की Injury को लेकर बेहद चिंतित है। दरअसल, एक के बाद एक इंग्लैंड की टीम के प्लेयर्स के चोटिल होने के कारण England Cricket Board की चिंता बढ़ गई है। पहले England Team के कप्तान Ben Stokes फिर Jofra Archer और अब इसी कड़ी में James Anderson एक गंभीर Injury का शिकार हो गए हैं।

Ben Stokes अपनी Injury के कारण नहीं खेल पा रहे मैच

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स बीते लंबे समय से अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वो इन दिनों काउंटी क्रिकेट का हिस्सा भी नहीं हैं, क्योंकि अपनी चोट के कारण ही इस बार बेन स्टोक्स IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अभी भी ये कहना मुश्किल है कि वो आने वाले समय में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में वापसी कर पाएंगे या नहीं।

Jofra Archer भी हो चुके हैं घायल

गौरतलब है कि बीते दिनों बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के भी चोटिल होने की खबरें सामने आ रही थी। दरअसल, आर्चर ने एक लंबे समय के ब्रेक के बाद इस बार IPL 2023 में वापसी की थी, लेकिन इस दौरान उनके फॉर्म पर लंबे ब्रेक का असर साफ दिखा। वहीं बीते दिनों उनके दोबारा चोटिल होने के बाद अब वो इंग्लैंड के दूसरे प्लेयर है, जो एशेज से पहले चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।

James Anderson को लगी चोट

टीम से दो दिग्गज गेंदबाजों के चोटिल होने की खबरों से अभी England Cricket Board उभरा भी नहीं था कि अब इसी कड़ी में इंग्लैंड के एक और दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के भी चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान एंडरसन को चोट लगी है, जिसके कारण उनके आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने का हालात नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उम्मीद कर रहा है कि इस सीरीज से पहले कम से कम एंडरसन रिकवरी करते हुए मैदान पर वापसी कर जाए।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....