SL VS AFG: श्रीलंका के खिलाफ One-Day Series से पहले राशिद खान हुए चोटिल, आखिरी मैच में कर सकते हैं वापसी

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Sri Lanka और Afghanistan के बीच कल यानी 2 जून से 3 One-day मैचों की श्रृंखला खेला जाना है। बीते दिनों ही इस श्रृंखला के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ऐलान हुआ था। हालांकि अब इस बीच अफगानिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज Rashid Khan इस श्रृंखला से पहले ही चोटिल हो गए हैं और कहा जा रहा है कि वो इस सीरीज में 2 मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cricket/do-only-the-winning-teams-in-qualifier-1-win-the-ipl-title/

अफगानिस्तान में होनी है ये श्रृंखला

दोनों टीमों के बीच होने वाली ये श्रंखला कल से शुरू होने वाली है, जिसमें पहला मैच जहां 2 जून को Hambantota Stadium में खेला जाना है, वहीं दूसरा मैच 4 जून को जबकि तीसरा और आखिरी मैच 7 जून को खेला जाएगा। आपको बता दें कि राशिद खान अफगानिस्तान के लिए एक Key Player हैं। ऐसे में इस श्रृंखला के दो मैचों में उनकी कमी अफगानिस्तान को जरूर खलने वाली है। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि राशिद इस सीरीज के तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं।

दोनों टीमों में शामिल हैं ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि इस श्रृंखला के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पहले ही ऐलान हो चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस श्रृंखला में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल-

Afghanistan Playing XI

हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमत शाह (Vc), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Wk), इकराम अलीखिल (Wk), इब्राहिम ज़दरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी और फरीद अहमद मलिक।

Reserves: गुलबदीन नायब, शहीदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई, और जिया उर रहमान अकबर

ये भी पढ़ें:https://cricketyatri.com/ipl-2023/shubman-gill-was-the-star-player-of-ipl-2023/

Sri Lanka Playing XI

दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (WK & VC), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चमिका करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षणा

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On