स्मृति के तूफान के बाद गरजा ऋचा का बल्ला, महिला टीम इंडिया ने सुपर ओवर के रोमांच में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Published On:
Richa's bat thundered after the storm of memory

स्मृति के तूफान के बाद गरजा ऋचा का बल्ला– भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले 16 बार से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से हारती आ रही थी । लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए कुछ अलग योजना थी। वे इस बार जीतने जा रहे थे। 

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में विस्फोटक प्रदर्शन करते नजर आई। 11 दिसंबर को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर पर 187 रन बना पाई। लिहाजा मैच का नतीजा तय करने के लिए सुपर ओवर खेले गए। जिसमें हरमनप्रीत की टीम ने विपक्षी टीम को कांटे की टक्कर दी और 4 रन से जीत हासिल 

IND-W vs AUS-W, 2nd T20,  नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में मैच सुपर ओवर में जाने के बाद भारत ने रविवार को दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। 

ऑस्ट्रेलिया के 20 ओवरों में कुल 187/1 पोस्ट करने के बाद, भारत ने नाटकीय अंतिम ओवर के बाद मैच टाई कर दिया इसे भी पढ़ेंअंग्रेजों ने पाकिस्तान को पीटकर भारत को पहुंचाया फायदा, WTC Points Table में इंग्लैंड की जीत से हुआ बड़ा फेरबदल

सभी ने मैच में अच्छा खेला लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज के लिए विशेष प्रशंसा,  आप सब   अच्छी तरह से पता है।  

हमारी महिला क्रिकेट टीम की सबसे अच्छी खिलाड़ी में से एक  स्मृति मंधाना उन्होंने उस मैच में  आखिर बहुत ही कमाल खेला और सुपर ओवर में भी उन्होंने 49 गेंदों पर 79 रन बनाये जिसमे उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाये। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर आउट  हो गयी  थी। पर टीम के बाकी  प्लेयर  आखिर तक खेले और मैच को सुपर ओवर तक लेकर गए और जीते भी। इसे भी पढ़ें“बेटे ने बाप की नाक कटा दी”, अंग्रेजों के हाथों अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हार गया पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

सुपर ओवर  में इंडिया (IND-W)  टीम ने २० रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ( AUS-W)टीम की बल्लेबास्ज़ि कुछ  नहीं कर पायी। रेणुका सिंह की देंदबाज़ी के के सामने ऑस्ट्रेलिया शरीफ 16 रन बना पायी और ऐसे इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की .

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment