IPL 2023 के बाद अब TNPL में भी Sai Sudharsan ने किया कमाल, पहले ही मैच में दिखाया बल्ले का दम

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 के फाइनल मैच में भले ही Shubman Gill का बल्ला ना चला हो, लेकिन Gujarat Titans की तरफ से Sai Sudharsan ने धमाकेदार पारी खेली थी। भले ही गुजरात फाइनल मैच हार गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी साई सुदर्शन की वो पारी भूल पाना आसान नहीं है। जहां आईपीएल 2023 के आखिरी मैच में उन्होंने कमाल किया, वहीं अब TNPL के पहले ही मैच में एक बार फिर उनका बल्ला बोला है और एक बार फिर उन्होंने अपने आप को साबित किया है।

FybvshBXgAA2hTl

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 जीतकर Australia ने रचा इतिहास, बनी ये कारनामा करने वाली पहली टीम

TNPL में Sai Sudharsan ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब Sai Sudharsan टीएनपीएल में नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वो Lyca Kovai Kings की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में Sai ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है और धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में भी धमाकेदार पारी का नमूना दिखाया था।

FyfYBeZaIAElLi

ये भी पढ़े: T20 Blast: Shadab Khan ने खेली तूफानी पारी, पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 4 चौके- 5 छक्के लगाकर मैदान पर मचाया बवंडर

Sai Sudharsan ने बनाए 88 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Lyca Kovai Kings की तरफ से Sai Sudharsan ने काफी तेजी पारी खेली। इस दौरान जहां सुदर्शन ने महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, तो वहीं इस मैच में उन्होंने महज 45 गेंदों पर 191.11 की स्ट्राइक रेट से 88 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तूफानी पारी के बदौलत साई सुदर्शन ने अपनी टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

IPL 2023 Final में भी किया था कमाल

गौरतलब है कि IPL 2023 का फाइनल मैच Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए Sai Sudharsan के बल्ले से रनों का बौछार हो गई थी। इस मैच में भी Sai Sudharsan अपनी टीम के लिए हीरो बनकर मैदान पर खड़े रहे और अकेले एक तरफ से बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए महज 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में आईपीएल 2023 का आखिरी मैच और TNPL के पहले मैच के धमाके के साथ उनके खाते में लगातार दूसरी तूफानी पारी शामिल हो गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On