Virat Kohli का बल्ला पकड़ा Steve Smith ने- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार पलटवार किया है.
विराट कोहली ने अर्धशतक लगाने के अलावा शानदार खेल भी दिखाया. मैच के दौरान एक शानदार नजारा भी देखने को मिला। यहीं पर स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का बल्ला उठाया।
Steve Smith ने पकड़ा Virat Kohli का बल्ला
विराट कोहली की पारी के दौरान उनके 42 रन तक पहुंचते ही मैच कुछ देर के लिए रुक गया। ऐसे में विराट कोहली अपना बल्ला जमीन पर रखकर आराम करने लगे.
कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने दौड़ते हुए विराट कोहली का बल्ला उठाया और बल्लेबाजी का अभ्यास करने लगे. इस दौरान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कुछ देर बातचीत हुई। दोनों के बीच हुई इस मजेदार घटना के वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है।
Virat 59 रन पर आउट
चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। तीसरे दिन की समाप्ति तक विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद हैं।
विराट ने 128 गेंदों में 59 रन बनाए। इस दौरान कुल पांच शानदार चौके भी लगे. अब जब विराट इस मुकाम पर पहुंच गए हैं तो फैंस कल उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं।
191 रन पीछे टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 488 रन बनाने से टीम इंडिया अब भी 191 रन पीछे है, जबकि भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली के 59 रन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कल भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Shubhman Gill के शतक ने मैच में डाली जान, Kohli अर्धशतक जमाकर लौटे फॉर्म में