WTC Final 2023: Steve Smith ने शतकों के मामले में King Kohli को पछाड़ा, ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जड़ा शानदार शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
WTC Final 2023

England के The Oval Cricket Ground में बीते दिन यानी 7 जून से India vs Australia के बीच ICC World Test Championship की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसमें पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के भीतर 3 झटके लगे, लेकिन इसके बाद Travis Head और Steve Smith ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हुए पहले दिन की समाप्ति तक 200 रनों की साझेदारी कर दी।  

ये भी पढ़े: T20 Blast: आखिरी गेंद का ऐसा रोमांच शायद ही नसीब होता है, कैच के साथ हाथ से फिसला मैच, Watch Video!

FyGDJiSaEAIyycH

Travis Head के बाद Steve Smith ने जड़ा शतक

गौरतलब है कि मैच के पहले ही दिन Travis Head ने अपना शतक पूरा कर लिया था और पहले दिन की समाप्ति तक 146 रनों तक नाबाद भी रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से बीते दिन Steve Smith भी 95 रन पर नाबाद रहते हुए ही मैदान से बाहर गए थे। ऐसे में आज यानी मैच के दूसरे दिन Smith ने अपना शतक पूरा कर लिया।

ये भी पढ़े: Viral Video: मैच के दौरान मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, जो कॉमेडी फिल्मों में भी देखने को ना मिले, Watch Video!

gdcn65g virat kohli steve smith

Virat Kohli से आगे निकले Steve Smith

आपको बता दें कि WTC Final 2023 विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच शतकों की जंग है। इस मैच के शुरू होने से पहले तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अब तक के सभी टेस्ट मैचों में विराट और स्टीव स्मिथ दोनों के ही नाम 8-8 शतक थे। हालांकि इस मैच में एक शतक लगाकर अब Steve Smith कोहली से एक कदम आगे निकल चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली एक बार फिर उनकी बराबरी कर पाते हैं या नहीं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On