SKY Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के साथ कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं Surya Kumar Yadav, जानें SKY का नेटवर्थ

Ab De Villiers को भले ही मिस्टर 360 प्लेयर कहा जाता हो, लेकिन हमारे भारत में भी कोई है, जिसे Indian Mr. 360 कहा जाता है। दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि सुर्या कुमार यादव हैं। सुर्या को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने के लिए भी जाना जाता है।

291178915 996731387659573 4045065000836291497 n

हाल ही में समाप्त हुए IPL 2023 में भी सुर्या कुमार ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। हालांकि क्या आप जानते हैं कि सुर्या कुमार रियल लाइफ में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सिर्फ इतना ही नहीं SKY को Luxury Cars का भी बहुत शौक है।

272820346 3160050827542760 7115290770077907806 n

ये भी पढ़े: Viral Video: “बेहतरीन कैचों में से एक जो आपने कभी देखा होगा”, Uganda के इस खिलाड़ी के कैच का ICC भी हुआ मुरीद, Watch Video!

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सुर्या कुमार यादव

रिपोर्ट्स की मानें तो Surya Kumar Yadav महीने भर में 75 लाख से अधिक, जबकि साल भर में 8 करोड़ से अधिक रुपए की कमाई करते हैं। वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो सुर्या की नेटवर्थ लगभग 6 मिलियन डॉलर यानी 45 करोड़ रुपए की है। क्रिकेटर के पास मुंबई के चेंबूर के अणुशक्ति नगर में लग्जरी अपार्टमेंट है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं।

331958707 753974692691662 7302853767514681937 n

ये भी पढ़े: Viral Video: नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट होने के बाद बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप, जमीन पर मार-मार के बल्ले के किए टुकड़े-टुकड़े, Watch Video!

इन जगहों से करते हैं कमाई

आपको बता दें कि सुर्या कुमार IPL में तो जबरदस्त कमाई करते ही हैं। इसके अलावा वो Free Hit और Dream 11 जैसे मशहूर Fantasy Sports के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वहीं सुर्या कई ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं, जिसके जरिए उनकी मोटी कमाई होती है।

Surya Kumar Yadav 1

SKY का Car Collection

सुर्या कुमार यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक तो हैं ही, वहीं इसके साथ ही उन्हें Luxury Cars का भी शौक है। क्रिकेटर के कार कलेक्शन की बात करें तो सुर्या के पास Mercedes-Benz GLE Coupe है, जिसकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में Nissan Jonga (15 लाख), MINI Cooper S और रेंज रोवर वेलर (90 लाख रुपये), Audi A6 (60 लाख) जैसी महंगी और लग्जरी गाडियां भी हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now
Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.