Women’s Ashes 2023 के दूसरे ही दिन Tammy Beaumont ने किया बड़ा कारनामा, बनी तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी

Ankit Singh
Published On:
Women’s Ashes 2023

16 जून से Ashes 2023 का धमाकेदार आगाज हुआ था, जिसके पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया था। वहीं अब इसी बीच 22 जून से Women’s Ashes 2023 की भी शुरुआत हो चुकी है और खास बात यह है कि इस मैच में भी पुरुष एशेज जितना ही रोमांच देखने को मिल रहा है। इस मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करने उतरी और धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पहली ही पारी में 473 रनों की लीड हासिल कर ली।

FzT1YifXwAAWTZn

इस दौरान इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज Sophie Ecclestone ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका लिए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में भी इंग्लैंड की महिला टीम का गजब खेल प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें अपनी पारी के पहले ही दिन Tammy Beaumont ने शानदार शतक जड़ दिया।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’? साक्षी को इंप्रेस करने में भी कैप्टन कूल के छूट गए थे पसीने

Tammy Beaumont ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 473 रनों के लीड का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम Emma Lamb के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद Tammy Beaumont और Heather Knight ने मोर्चा संभाला और शानदार साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक पूरा कर लिया, लेकिन इसके फौरन बाद ही Gardner ने Heather Knight को अपना शिकार बना लिया, लेकिन इसके बावजूद भी दूसरी छोर से Beaumont ने अपना अटैक जारी रखा और दूसरे दिन की समाप्ति तक शानदार सेंचुरी ठोक दी। इस दौरान Beaumont ने महज 154 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 100 रन नाबाद बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है Rohit Sharma की नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं Hitman

FzU15lRXwAARiP7

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जहां Ellyse Perry ने 153 गेंदों में 15 चौकों की सहायता से 99 रनों की पारी खेली, तो वहीं Sutherland ने आखिरी में आकर भी शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान Sutherland ने 184 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 137 रनों की पारी खेली।

दोनों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रनों की लीड ले ली। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 218 रन जोड़ लिए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On