यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन 13 जनवरी से होगा शुरू , छह टीमें लेंगी हिस्सा : यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) का कार्यक्रम और प्रारूप लगभग तय हो गया है। यह लीग 13 जनवरी से शुरू हो सकती है। 6 टीमों की इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाने की उम्मीद है। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेंगी। इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होने की संभावना है। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
इस लीग की तारीखें चार अन्य फ्रेंचाइजी लीगों से भी टकरा रही हैं। दरअसल, जनवरी-फरवरी में ही दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में टी20 लीग खेली जाएंगी। दक्षिण अफ्रीका की सैट20 लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी तक खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग दिसंबर में शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगी। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अगला सीजन 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसी विंडो में बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी खेली जाएगी।
ये भी पढ़े : आईपीएल 2023 की नीलामी में जो रुट ने दर्ज़ करवाया अपना नाम
यूएई की इस टी20 लीग में ज्यादातर टीमें भारतीय कंपनियों की हैं। अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल, एमआई अमीरात के आईपीएल टीमों के साथ संबंध हैं। इसके अलावा शारजाह वॉरियर्स, डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स इस लीग की तीन अन्य टीमें हैं। इन 6 टीमों में कुल 84 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 24 यूएई खिलाड़ी शामिल हैं।
यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में कई बड़े चेहरे नजर आएंगे। इसमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोइन अली, वनिंदु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बड़े खिलाड़ियों को इस लीग के एक सीजन के लिए 4.50 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, यानी यह आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लीग बन जाएगी।