Cricket Record: ये हैं महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Pranjal Srivastava
Updated On:
Cricketyatri Ft Image

इन दिनों महिला टेस्ट क्रिकेट का खुमार भी जमकर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में खेला गया Women’s Ashes 2023 का एकमात्र टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें 4 दिन तक जबरदस्त घमासान के बाद आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया। भले ही इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में कोई कमी नहीं की गई थी।

FzZe3QgWYAIWSJ9

Tammy Beaumont ने हासिल की बड़ी कामयाबी

इस दौरान इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाज Tammy Beaumont ने पहले ही इनिंग में दोहरा शतक जड़कर सभी को अपने बल्लेबाजी का मुरीद कर लिया। उन्होंने जहां पहली पारी में 208 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी इनिंग में ब्यूमोंट ने 22 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की और वो महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई।

ये भी पढ़े: Tammy Beaumont ने Double Century के साथ रचा इतिहास, 88 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

हालांकि इस लिस्ट में नंबर 1 पर पाकिस्तान की दिग्गज बल्लेबाज का नाम शामिल है। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए उन टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम लाए हैं, जिन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।  

महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 खिलाड़ी

इस लिस्ट में नंबर 1 पर पाकिस्तानी खिलाड़ी Kiran Baluch का नाम आता है, जिनके नाम एक मैच में 264 रन दर्ज हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर 230 रनों के साथ Tammy Beaumont, तीसरे नंबर पर 223 रनों के साथ Emily Drumm, चौथे नंबर पर 218 रनों के साथ कारेन रोल्टन जबकि नंबर पांच पर 217 रनों के साथ Sandhya Agarwal का नाम आता है।

यहां देखें लिस्ट-

खिलाड़ी रन टीम बनाम ग्राउंड/साल
किरन बालूच (Kiran Baluch) 264 PAK WI Karachi, 2004
टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) 230 ENG AUS Nottingham, 2023
एमिली ड्रम (Emily Drumm) 223 NZ AUS Christchuch, 1995
कारेन रोल्टन (Karen Rolton) 218 AUS ENG Leeds, 2001
संध्या अग्रवाल (Sandhya Agarwal) 217 IND AUS Mumbai, 1984
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On