WTC Final 2023: भारत के खिलाफ पहले ही दिन Travis Head ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, Devon Conway को छोड़ा पीछे

Pranjal Srivastava
Published On:
Travis Head

बीते दिन यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC World Test Championship का महा मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला काफी सही साबित हुआ, क्योंकि 100 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3 दिग्गज खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

FyCEl0daUAI0QiI 1

हालांकि इसके बाद Travis Head और Steve Smith ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच का मोर्चा संभाल लिया। वहीं इस मैच के पहले ही दिन हेड ने सेंचुरी जड़ दी और इसी के साथ इतिहास भी रच दिया।

ये भी पढ़े: T20 Blast: Shaheen Afridi के इस किलर यॉर्कर ने Jos Buttler के उड़ाए होश, कुछ करने से पहले ही हो गए क्लीन बोल्ड, Watch Video!

Travis Head ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि WTC Final 2023 के पहले ही दिन Travis Head ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभाला बल्कि शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, हेड WTC Final में शतक जड़ने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ पहले दिन की 146* रनों की पारी के साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Travis Head Devon Conway

ये भी पढ़े: T20 Blast: Jordan Thompson की गेंदबाजी के बदौलत Yorkshire ने दर्ज की एक और जीत, 5 विकेट लेकर Leicestershire को किया ढेर, Watch Video!

Travis Head ने तोड़ा Devon Conway का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि ट्रेविस हेड ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का मोर्चा अपने सिर लिया और शतक जड़कर उन्होंने New Zealand के दमदार बल्लेबाज Devon Conway का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, इससे पहले WTC Final 2021 में Conway ने भारत के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली थी, जो WTC फाइनल में अबतक की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड था। इतना ही नहीं Travis Head के लिए ये पहली बार है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाहर शतक लगाया हो। इसी के साथ भारत के खिलाफ भी ये उनका पहला शतक है।

मैच का हाल

आपको बता दें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327 रन 3 विकेटों के नुकसान पर रहा। वहीं जहां इस मैच के पहले ही दिन Travis Head ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ दी। वो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 156 गेंदों में 146 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं दूसरी तरफ Steve Smith भी अपने शतक के करीब पहुंच गए हैँ। वो 227 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On