वेस्टइंडीज के खिलाफ डे नाईट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो नए तेज गेंदबाज शामिल : वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो नए तेज गेंदबाज़ो को टीम में शामिल किया हैं। कप्तान पैट कमिंस पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अब इसी वजह से लॉन्स मॉरिस और माइकल नीसर के तौर पर दो नए तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया हैं।
माइकल नीसर की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं मॉरिस को अपना डेब्यू करना बाकी है।
उन्होंने 2019-20 के बिग बैश लीग सीजन में मेलबर्न स्टार्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2021-22 में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में डेब्यू किया और 20 विकेट चटकाए। इस सीजन उनका परफॉर्मेंस और भी अच्छा रहा है और उन्होंने 18.40 की औसत से पांच मैचों में 27 विकेट लिए।
ये भी पढ़े : ENG VS PAK Day 4:इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 343 रनो का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टशन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने इन दोनों ही गेंदबाजों के चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
” माइकल नेइसर इससे पहले भी लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. उसने पिछले साल एडिलेड में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। लॉन्स एक और युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने खुद को साबित किया है। उसके पास काफी गति है और वह विकेट लेने के लिए जाना जाता है। इस माहौल में रहना उनके लिए शानदार अनुभव होगा। “
आपको बता दे पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 – 0 से बढ़त बना ली हैं। अब अगला मुक़ाबला 8 दिसंबर को एडिलेड मैदान पर डे नाईट टेस्ट खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ इस प्रकार हैं :
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, माइकल नीसर और लॉन्स मॉरिस।