WI vs IND: वेस्टइंडीज में 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, बनाने होंगे इतने रन

Ankit Singh
Published On:

12 जुलाई से वेस्टइंडीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। WTC 2023-2025 के तहत कैरेबियाई जमीन पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

viratkohlicwc2023 three four

ये भी पढ़े: कौन हैं Virat, Rohit और MS Dhoni की मां?

King Kohli के पास है 2 रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

वहीं इस मैच में एक बार फिर फैंस की नजरें भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Virat Kohli पर होंगी, क्योंकि कोहली बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। WTC Final 2023 के दौरान भी विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। हालांकि कैरेबियाई जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के पास अपने फॉर्म को सुधारने का सुनहरा मौका है और साथ ही 2 बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने का भी मौका है।

Virat Kohli

ये भी पढ़े: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant तक किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स, जानें पूरी डिटेल

Sir Don Bradman की बराबरी कर सकते हैं Virat Kohli

आपको बता दें कि King Kohli ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 28 शतक लगाए हैं। ऐसे में अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ देते हैं, तो टेस्ट करियर में उनके 29 शतक हो जाएंगे, जिसके साथ ही वो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Sir Don Bradman की बराबरी कर लेंगे, जो पहले ही टेस्ट करियर में 29 शतक लगा चुके हैं। 29 शतक के साथ किंग कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 10वें नंबर पर आ जाएंगे।

Virat Kohli 1

Jacques Kalis का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं King Kohli

वेस्टइंडीज दौरे के दौरान कोहली के पास सिर्फ Don Bradman ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर Jacques Kalis का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं। दरअसल, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर Jacques Kalis का नाम आता है, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 25,534 रन दर्ज हैं, जबकि कोहली के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 25,385 रन हैं। ऐसे में महज 150 रन बनाते ही विराट कोहली इस मामले में Kalis को भी पीछे छोड़ देंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On