WI vs IND: कैरेबियाई जमीन पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला आज से शुरू, यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग स्क्वाड

Pranjal Srivastava
Published On:
WI vs IND

भारतीय क्रिकेट टीम बीते कई दिनों से सात समंदर पार कैरेबियाई जमीन पर अपने आने वाले मैच की तैयारी कर रही है। दरअसल, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच, टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत आज यानी 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। आज का ये मैच Windsor Park, Dominica में खेला जाएगा, जो शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। 

india tour of west indies 2022 1

ये भी पढ़े: BAN-W vs IND-W: बांग्लादेश में भारत की बेटी का जलवा, आखिरी ओवर में गेंद से बरपाया ऐसा कहर, ढह गई पूरी टीम

दोनों ही टीमों की नजरें होंगी जीत पर

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Test Championship Final 2023 के तहत अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में ODI World Cup Qualifiers 2023 के दौरान वेस्टइंडीज टीम को भी स्कॉटलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर इस सीरीज पर जीत दर्ज करके इसे अपने कब्जे में करने की होगी।

93411743

Head To Head मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई जमीन पर पहला मुकाबला 1952 में खेला गया था। इसके बाद से अब तक हुए कुल 12 सीरीज में से 7 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 5 मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में आए हैं। वहीं दोनों ही टीमों के बीच अबतक कुल 24 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 10 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 12 बार वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली है। इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

343902.6

ये भी पढ़े: वेस्टइंडीज से भिडंत के पहले मस्ती के मूड में नजर आए कप्तान Rohit Sharma, रिपोर्टर बन ली Ajinkya Rahane की चुटकी, Watch Video!

यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग स्कवॉड

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (VC), केएस भरत (WK), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज स्क्वाड

क्रेग ब्रैथवेट (C), जर्मेन ब्लैकवुड (VC), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On