T20 Blast: ऐसी स्टंपिंग आपने शायद ही कही देखी होगी, खुद विकेटकीपर भी रह गया हैरान, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPl 2023 के समाप्त होने के बाद अब कई विदेशी खिलाड़ी England में चल रहे English T20 का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में अब सभी की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। T20 Blast के दौरान वैसे तो कई सारे रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं। हालांकि कई बार तो कुछ ऐसे अद्भूत कारनामें देखने को मिल जाते हैं, जिनपर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें: MID vs SUS Dream11 Prediction in Hindi, Dream11,Fantasy Cricket, Team, English T20 Blast 2023, South Group

मैच के दौरान हुआ कुछ अद्भूत

ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में Warwickshire और Derbyshire के बीच हो रहे मैच के दौरान हुआ, जिसपर दोनों टीम के खिलाड़ियों को भरोसा कर पाना मुश्किल हो गया। दरअसल, इस मैच में Derbyshire के विकेटकीपर Alex Davies ने ऐसा कारनामा किया कि वो खुद हैराद रह गए कि आखिर हुआ क्या। उन्होंने Haider Ali की स्टंपिग तो की, लेकिन ऐसी स्टंपिंग जो शायद आपने इतिहास में कभी नहीं देखी होगी।

ergbfd

Alex Davies की आश्चर्यजनक Stumping

आपको बता दें कि इस मैच में Derbyshire की तरफ से Haider Ali बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि D Briggs उनके सामने गेंदबाजी की कमान संभाले थे। इस दौरान उन्होंने गेंद डाली और Haider Ali ने शॉट तो खेला लेकिन गेंद मिस कर गए और इस दौरान गेंद Alex Davies के पैड से टकराकर वहीं हवा में उठ गई।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Rohit Sharma ने अंपायर के साथ किया Prank, रिव्यू लेकर कर दिया खारिज

खुद Davies भी रह गए कंफ्यूज

Davies ने फौरन गेंद को लपका और विकेट पर हिट करने का इशारा किया, लेकिन उस समय Ali क्रीज में मौजूद थे, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसी कंफ्यूजन बनी की Haider Ali रन लेने के लिए भागने लगे, जबकि उन्हें पता ही नहीं था कि गेंद Alex Davies के हाथ में ही है। Davies ने तुरंत इस बात का फायदा उठाया और विकेट से गिल्लियां उड़ा दी।

cbgbg

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: Mohammed Shami की शानदार गेंद के सामने ढेर हुए Labuschagne, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन

सभी रह गए हैरान

मैदान पर इस 1 मिनट के अंदर ही जो हुआ उसपर किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा था। जहां बल्लेबाज ने हाथ से इशारा करके पूछा कि ये क्या था? वहीं विकेटकीपर को खुद भरोसा नहीं हो रहा था कि ये उन्होंने किया और किया भी तो क्या ये आउट है। इस दौरान अंपायर में उंगली उठाई और बल्लेबाज Haider Ali को आउट होना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On