IPL 2023 : क्रिकेट यात्री IPL 2023 प्लेइंग इलेवन, इस 34 वर्षीय गेंदबाज को दिया गया टीम में जगह, आप बताइए अपनी टीम

Atul Kumar
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023ओपनर बल्लेबाज : 

ओपनर बल्लेबाज के तौर पर डुप्लेसी और शुभमन गिल को रखा गया है सुमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए हैं और वहां पर डुप्लेसी ने 14 मैचों में 730 रन बनाया है। 

टॉप ऑर्डर : 

इस स्थान पर विराट कोहली को रखा गया है विराट कोहली ने 14 मैचों में 639 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी लगाया है। 

मिडिल ऑर्डर : 

इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया है सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 605 रन बनाए थे वह भी 180 के स्ट्राइक रेट से। 

फिनिशर : 

फिनिशर के तौर पर दो बल्लेबाजों को रखा गया है जिसमें रिंकू सिंह और क्लासेन है यह दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाया है। 

ऑलराउंडर : 

ऑलराउंडर के तौर पर दो स्पिन गेंदबाजों को रखा गया है जिसमें रविंद्र जडेजा और राशिद खान हैं यह दोनों ही इंडिया जैसे ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। 

न्यू बाल गेंदबाज : 

इसके लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रखा गया है यह दोनों गेंदबाज़ नई गेंद से शानदार गेंदबाजी किए हैं इस आईपीएल में। 

डेथ ओवर : 

इस स्थान पर 34 वर्षीय मोहित शर्मा को रखा गया है मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए हैं वह भी सभी अधिकतर विकट उनके अंतिम ओवरों में आए हैं। 

इंपैक्ट प्लेयर; 

इंपैक्ट प्लेयर के जगह पर यशस्वी जायसवाल, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, पथिराना इन 4 खिलाड़ियों को रखा गया है। 

Cricketyatri IPL 2023 Playing XI
Cricketyatri IPL 2023 Playing XI

 जायसवाल ने इस साल अनकैप्ड प्लेयर के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।  कैमरून ग्रीन ने भी शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था।  और पीयूष चावला ने भी 21 विकेट लेकर अपनी टीम को जीवित रखा था।  वहीं पर पथिराना ने भी शानदार डेथ ओवर में गेंदबाजी की थी। 

 IPL 2023 प्लेइंग 11 :

डू प्लेसिस, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, क्लासेन, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, राशिद 

खान, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा, पथिराना 

इंपैक्ट प्लेयर : 

यशस्वी जायसवाल, पथिराना, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On