IPL 2024 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं। इस टूर्नामेंट में अबतक खेले गए सभी मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं, जिसमें दर्शकों को भी काफी मजा आ रहा है। इस टूर्नामेंट में बीते दिन CSK और GT के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने अपने नए कप्तान के साथ इस सीजन में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।
गुजरात को इस सीजन में सीएसके के खिलाफ पहली हार नसीब हुई। वहीं दूसरी तरफ सीएसके ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले CSK की आरसीबी से भिडंत हुई थी, जहां चेन्नई ने आरसीबी को करारी मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में लगातार CSK की जीत के बाद जब टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर से पूछा गया कि उन्हें गायकवाड़ की कप्तानी के बारे में क्या कहना है, तो उन्होंने काफी अटपटा सा जवाब दिया।
𝐁𝐚𝐜𝐤-𝐭𝐨-𝐛𝐚𝐜𝐤 wins for the defending Champions in #TATAIPL 2024 💪#CSKvGT #IPLonJioCinema #IPL2024 #JioCinemaSports pic.twitter.com/GzbxlpcgsC
— JioCinema (@JioCinema) March 26, 2024
गायकवाड़ और धोनी की कप्तानी में कंफ्यूज हैं दीपक चहर
गौरतलब है कि CSK और GT के बीच बीते दिन काफी मजेदार मैच खेला गया, जिसमें CSK ने 63 रनों से अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
वहीं मैच खत्म होने के बाद जब ब्रॉडकास्टर ने दीपक चहर से चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में सवाल किया कि गेंदबाजी करते समय उन्हें एमएस धोनी या गायकवाड़ में से किसकी तरफ देखना पड़ता हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए दीपक चहर ने बताया कि, “अब मैं दोनों साइड देखता हूं। मैं कन्फ्यूज हो जाता हूं कि कहां देखूं। ऋतुराज अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं।”
वहीं दीपक चहर ने आगे कहा कि, “जब से मैं खेल रहा हूं, मैं पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी कर रहा हूं, इसका आदी हो चुका हूं। बस नए नियमों के साथ अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।”