IPL 2024 का 7वां मुकाबला आज 26 मार्च यानी मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
जहां CSK अपने पिछले मुकाबले में RCB को हराकर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ GT ने भी अपने पहले मुकाबले में MI को हराकर जीत दर्ज कर रखी है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के बीच की इस भिड़ंत से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमें इस मुकाबले में किस संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs GT Playing 11) के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
CSK में Shivam Dubey या फिर मुश्तफिजुर रहमान
गौरतलब है कि चेन्नई ने अपना पहला मुकाबला जीत रखा है। ऐसे में जाहिर तौर पर वो अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि Shivam Dubey और Mustafizur Rahman के बीच इम्पैक्ट खिलाड़ी की जंग जरुर हो सकती है।
अगर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करती है तो शिवम् दुबे प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं और गेंदबाजी के दौरान दुबे की जगह मुस्तफिजुर रहीम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा सकता है। हालांकि अगर चेन्नई को पहले गेंदबाजी का मौका मिलता है, तो उम्मीद है कि मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
Gujarat Titans की ये हो सकती है रणनीति
चेन्नई की तरह ही गुजरात टाइंटस ने भी अपना पहला मुकाबला जीत रखा है। ऐसे में उम्मीद ये की जा सकती है कि गुजरात भी अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगी।
हालांकि गुजरात टाइटंस अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो साईं सुदर्शन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है और गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतारा जा सकता है। वहीं अगर गुजरात पहले गेंदबाजी करती है तो मोहित शर्मा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटंस – रिधिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन।