CSK vs GT Toss Update: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या CSK से ले पाएगी फाइनल के हार का बदला?

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK vs GT Toss Update

आज मंगलवार यानी 26 मार्च को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2024 का 7वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें जीत हासिल करने के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत लगाने वाली हैं।

दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में 1-1 जीत अपने नाम दर्ज कर रखी हैं। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमेें अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतती है।

कैसा है MA Chidambaram Stadium की पिच का मिजाज?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। दरअसल, इस स्टेडियम की पिच धीमी है, जिसके कारण इसपर बल्लेबाजों के लिए रन निकालना और बड़े शॉट्स खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। गेंद के स्लो रहने के कारण बल्लेबाजों को संभल के बैटिंग करनी पड़ती है। 

मौसम का हाल

आपको बता दें कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, चेन्नई में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि पूरे मुकाबले के दौरान मौसम किसी तरह की दिक्कत नहीं डालेगी और पूरे 40 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटंस – रिधिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साईं किशोर, स्पेंसर जॉनसन।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On