Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में CSK को किसी भी तरह जीत हासिल करनी होगी।
दरअसल, इस टूर्नामेंट में 2 लगातार जीत के बाद CSK को लगातार 2 हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ KKR ने अपने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में जाहिर तौर पर CSK इस मुकाबले में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आमने-सामने की लड़ाई में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –
The 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙆𝙞𝙣𝙜𝙨 return to ⏩ 𝐀𝐧𝐛𝐮𝐝𝐞𝐧 💛
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Watch #CSKvKKR LIVE tonight with #IPLonJioCinema 👉 7.30 pm onwards 📲#TATAIPL pic.twitter.com/yp3m4PcIn7
CSK पड़ती है KKR पर भारी
आईपीएल के इतिहास में अबतक CSK और KKR का सामना कुल 39 बार हुआ है, जिसमें से चेन्नई ने 18 बार कोलकाता को मात दी है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता को चेन्नई के खिलाफ इसमें से महज 10 ही जीत मिल पाई है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में आंकड़ों की मानें तो इस मुकाबले में कोलकाता के ऊपर चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
कुल मुकाबले – 39
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 18
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते – 10
बेनतीजा – 1
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट