CSK vs KKR Pitch Report: आज चेपॉक में चेन्नई का सामना करने उतरेगी कोलकाता, जानें एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK vs KKR Pitch Report

IPL 2024 के 22वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगी।

इस टूर्नामेंट में फिलहाल KKR का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, जिसने अपने 3 में से तीनों मुकाबले जीत रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को 4 मुकाबलों में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। ऐसे में जहां KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं CSK 2 लगातार हार के बाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर चेपॉक स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों में से किसे फायदा मिलता है –

कैसी है चेपॉक स्टेडियम की पिच?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। दरअसल, इस स्टेडियम की पिच धीमी है, जिसके कारण इसपर बल्लेबाजों के लिए रन निकालना और बड़े शॉट्स खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। गेंद के स्लो रहने के कारण बल्लेबाजों को संभल के बैटिंग करनी पड़ती है। 

हालांकि इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिल चुके हैं। इस पिच पर भी बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलते देखा गया है। ऐसे में आज का ये मुुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे ​

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On