Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 22वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में CSK को किसी भी तरह जीत हासिल करनी होगी।
दरअसल, इस टूर्नामेंट में 2 लगातार जीत के बाद CSK को लगातार 2 हार का भी सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ KKR ने अपने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में जाहिर तौर पर CSK इस मुकाबले में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मुकाबले में कोलकाता चौथी जीत दर्ज कर पाती है या चेन्नई जीत के ट्रैक पर वापस आ पाती है –
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙍𝙞𝙙𝙚𝙧𝙨 are ready to charge at Anbuden⚔️
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Catch LIVE action from #CSKvKKR with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲 #TATAIPL pic.twitter.com/O2SM7VdqvC
पिच रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। दरअसल, इस स्टेडियम की पिच धीमी है, जिसके कारण इसपर बल्लेबाजों के लिए रन निकालना और बड़े शॉट्स खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। गेंद के स्लो रहने के कारण बल्लेबाजों को संभल के बैटिंग करनी पड़ती है। हालांकि इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिल चुके हैं।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 39
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 18
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते – 10
बेनतीजा – 1
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना [इम्पैक्ट: मुकेश चौधरी]
कोलकाता नाइट राइडर्स – सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट: सुयश शर्मा]