बीती रात Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच चेपॉक स्टेडियम में शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें LSG ने एक बार फिर CSK को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में चेन्नई अपने दोनों ही मुकाबले लखनऊ के खिलाफ हार चुकी है।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में लखनऊ का पलड़ा ज्यादा भारी रहा, यही वजह रही कि लखनऊ ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। ऐसे में अब LSG के खिलाफ इस सीजन में दूसरी हार का सामना करने बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एक बयान सामने आया हैं, जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम की तारीफ की है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने की LSG की तारीफ
आपको बता दें कि इस रोमांचक मैच में लखनऊ के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने विपक्षी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि, “गलने में मुश्किल, लेकिन क्रिकेट का अच्छा खेल। एलएसजी ने बैक एंड में वास्तव में अच्छा खेला। 13-14 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली। (ओस पर) इसने एक भूमिका निभाई, भारी मात्रा में ओस थी और इसने हमारे स्पिनरों को खेल से बाहर कर दिया। हम अन्यथा खेल को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकते थे और इसे गहराई तक ले जा सकते थे। लेकिन ये खेल के हिस्से हैं, इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते।”
वहीं गायकवाड़ ने आगे कहा, “पावरप्ले के भीतर दूसरा विकेट गंवाने के बाद से जड्डू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। (दुबे के प्रवेश बिंदु पर) हमारी सोच स्पष्ट है कि पावरप्ले के बाद यदि कोई विकेट है, तो शिवम बल्लेबाजी करने आएंगे। हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा कि हमारा लक्ष्य पर्याप्त नहीं था, हमारे अभ्यास सत्र के दौरान हमने जो ओस देखी, उसके कारण यह लगभग बराबर था। लेकिन एलएसजी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय जाता है।”
मैच का हाल
बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इस दौरान Ruturaj Gaikwad ने महज 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद भी रहे। तो वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे ने महज 27 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 66 रन ठोक डाले।
वहीं इसके जवाब में 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG ने 3 गेंद रहते ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। इस दौरान लखनऊ के हीरो रहे Marcus Stoinis, जिन्होंने 63 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे। वहीं उनके अलावा Nicholas Pooran ने भी महज 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन नबाए।