बीती रात बुधवार यानी 23 अप्रैल को चेन्नई के एम.ए चिंदबरम स्टेडियम में Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच रोमांचक मुकाबले खेला गया, जिसमें LSG ने एक फिर CSK को 6 विकेट से मात दे दी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ ने चेन्नई के हरा दिया है। LSG ने 3 गेंद रहते ही 211 रनों के लक्ष्य भेदते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मैच दोनों ही टीमों से 1-1 खिलाड़ियों ने शतक लगाया। जहां CSK की तरफ से कप्तान Ruturaj Gaikwad ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं लखनऊ की तरफ से Marcus Stoinis अपनी टीम के हीरो रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली और अंत तक मैदान पर टिकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
CSK ने पहली पारी में बनाए 210 रन
बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहले ही ओवर में अजिंक्या राहाणे के रुप में उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद Deryl Mitchell और Ravindra Jadeja भी जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि एक तरफ से Ruturaj Gaikwad टिके रहे और इस दौरान उन्हें Shivam Dubey का भी सपोर्ट मिल गया।
गायकवाड़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी CSK के लिए सहारा बनी और दुबे ने दूसरी तरफ से अपनी तूफानी पारी बरकरार रखी। इस मैच में गायकवाड़ ने जहां महज 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद भी रहे। तो वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे ने महज 27 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 66 रन ठोक डाले। ऐसे में CSK ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।
LSG ने 3 गेंद रहते ही भेद लिया 211 रनों का लक्ष्य
इसके जवाब में 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG को भी पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया, जब डी कॉक सस्ते में पवेलियन रवाना हो गए। हालांकि इसके बाद KL Rahul भी महज 16 रन ही बना सकें। इस समय तक LSG हारती नजर आ रही थी, लेकिन फिर Marcus Stoinis बल्लेबाजी करने उतरे और एक तरफ से वो अंत तक टिके रहे।
इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे। उनके अलावा Nicholas Pooran ने भी महज 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन नबाए। अंत में LSG ने 3 गेंद रहते ही इस मुकाबले को जीत लिया।