IPL 2024 के 39वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 23 अप्रैल को Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच भिड़ंत होनी है, जो शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के एम. ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। जहां एक तरफ LSG एक और जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथी पोजीशन कब्जाना चाहेगी, तो वहीं CSK आखिरी मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।
अबतक दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में कुल 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों को 4 जीत और 3 हार मिली है। फिलहाल इस टूर्नामेंट में चेन्नई प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, तो वहीं LSG पांचवे नंबर पर। ऐसे में आज ये मैच जीतकर लखनऊ हर हाल में चेन्नई से चौथी पोजीशन हथियाना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किसका पलड़ा है भारी?
CSK vs LSG Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अबतक Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants का सामना महज 4 बार ही हुआ है। इसमें से 2 मुकाबलों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जो वहीं चेन्नई को LSG के खिलाफ महज 1 ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस सीजन में दोनों टीमों की भिड़ंत कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी, जिसमें लखनऊ ने चेन्नई को करारी मात दे दी थी।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।
लखनऊ सुपर जायंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।