Australia ने Ashes 2023 के पहले टेस्ट में दोहराया 12 साल पुराना कारनामा, एक बार फिर साल 2011 के मैच का हुआ एक्शन रिप्ले

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes 2023 का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दे दिया है। इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जा रहा ये मैच आखिरी दिन फैसला पर पहुंच पाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को अपने ही होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल पुराना इतिहास सेम-टू-सेम एक बार फिर दोहराया है। आप भी सोच रहे होंगे वो कैसे, तो आइए जानते हैं पूरी बात-

ये भी पढ़े:ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

साल 2011 में हुआ था सेम कारनामा

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2011 में South Africa के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मैच के Highest Run Chase Scorer ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी Usman Khawaja रहे थे, जिन्होंने दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। वहीं इसके अलावा Pat Cummins ने विनिंग शॉट पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी और ऑस्ट्रेलिया उस मैच में 2 विकेट से जीती थी।

FzFh9IcWAAYkhhT 1

ये भी पढ़े:Joe Root ने हासिल की बड़ी कामयाबी, Marnus Labuschagne का पछाड़ आगे निकले रन मशीन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी रहे सेम आंकड़े

आपने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े तो देख लिए। गौर करने वाली बात यह है कि एशेज 2023 के पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं इस मैच में भी Highest Run Chase Scorer ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी Usman Khawaja रहे थे, जिन्होंने दूसरी पारी में 65 रन बनाए और तो और Pat Cummins ने विनिंग शॉट पर चौका लगाकर ही टीम को जीत दिलाया। दोनों मैचों के आंकड़े सेम हैं ना, अब इसे इक्तेफाक कहे या ऑस्ट्रेलिया की किस्मत, लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है।

यहां देखें आंकड़े-

साल 2011 (vs साउथ अफ्रीका) साल 2023 (vs इंग्लैंड)
चेज में हाईएस्ट स्कोरर चेज में हाईएस्ट स्कोरर
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) – 65 रन  उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) – 65 रन 
   
विनिंग शॉट विनिंग शॉट
पैट कमिंस (Pat Cummins) – 4 रन पैट कमिंस (Pat Cummins) – 4 रन
   
विनिंग मार्जिन विनिंग मार्जिन
2 विकेट से जीत 2 विकेट से जीत
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On