Cyclone Michaung: चेन्नई में बाढ़ से बिगड़े हालातों को देख चिंतित हुआ ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, पोस्ट शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Cyclone Michaung

Cyclone Michaung का कहर इन दिनों चेन्नई के हर गांव हर शहर में देखने को मिल रहा है। वहीं के हालात काफी भयावह हैं। जहां तक नजर जाती है, सिर्फ पानी और पानी ही नजर आ रहा है। इस दौरान कई जगहों पर बाढ़ से भारी तबाही भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लगातार चक्रवात और बाढ़ से पैदा हुए हालातों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जा रहा है।

ऐसे में Chennai Super Kings की तरफ से आईपीएल खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी Maheesh Theekshana ने इस चक्रवात के कारण आई तबाही पर अपनी चिंता जाहिर की है और साथ ही भारत के चेन्नई शहर को अपना दूसरा घर बताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चेन्नई के लोगों के लिए सुरक्षित रहने की कामना भी की है।

Maheesh Theekshana ने चेन्नई के हालात पर जताई चिंता

बता दें कि महीश तीक्षणा अपने एक्स अकाउंट पर चेन्नई के बाढ़ जैसे हालातों का एक वीडियो शेयर कर वहां के लोगों के लिए चिंता जाहिर करते हुए लिखा, “अभी मैंने चेन्नई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी है। अपने दूसरे घर की ऐसी तस्वीर देखकर काफी चिंता हो रही है। तूफान से प्रभावित सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और अपना ढेर सारा प्यार देता हूं। सुरक्षित रहिए और मजबूत रहिए। ऐसी परिस्थिति में भी हम सबको साथ रहना है।”

2 सीजन से CSK के लिए खेल रहे हैं महीश तीक्षणा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maheesh Theekshana पिछले 2 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने महीश तीक्षणा को अपनी टीम में शामिल किया था। उस सीजन में उन्होंने 9 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इसके बाद आईपीएल 2023 में भी तीक्षणा CSK का ही हिस्सा रहे थे और इस सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। वहीं आगामी सीजन यानी IPL 2024 में भी तीक्षणा एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते नजर आएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On