कैच लेकर David Warner बने “पुष्पा राज”, अल्लू अर्जून के स्टाइल में गले पर फेरा हाथ, Watch Video!

Ankit Singh
Updated On:
David Warner

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज David Warner भारतीय कल्चर और बॉलीवुड फिल्मों के हमेशा से ही बहुत बड़े फैन रहे हैं। अक्सर ही वॉर्नर मैदान पर कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जिससे फैंस का खूब मनोरंजन होता है। इसके अलावा वॉर्नर कई बार बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर डांस करते तो कई बार कुछ फेमस एक्टर्स के हुक सिग्नेचर स्टेप्स की नकल करते नजर आते हैं। यूं कहें तो मैच किसी भी मोड़ पर वॉर्नर महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 

बॉलीवुड के बड़े फैन हैं David Warner

हाल ही वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वो ‘बाला-बाला’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे। वहीं अब बीते दिन PAK vs AUS मैच के दौरान भी वॉर्नर ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस बार वॉर्नर कैच लपकते ही खुशी में ‘पुष्पा राज’ के अवतार में आ गए।

कैच लेकर David Warner बने ‘पुष्पा राज’

बता दें कि वॉर्नर की तरफ से ये नजारा मैच के 12वें ओवर में देखने को मिला, जब 12 रन बनाकर खेल रहे Abdullah Shafiq ने Sean Abbott की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि वो गेंद को ठीक से जज नहीं कर पाए और बॉल मिडऑफ की तरफ हवा में उड़ गई।

वहीं खड़े David Warner ने आसानी से गेंद के नीचे आकर कैच लपक लिया। वहीं कैच लेकर उन्होंने अलग ही स्टाइल में गेंद फेंकी और गले पर हाथ घुमाकर ‘पुष्पा राज’ बन गए। वॉर्नर का ये स्टाइल और सेलिब्रेशन देख फैंस भी खुशी से झूम उठे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On