R Ashwin के सामने सीधे हाथ से बल्लेबाजी करने गए David Warner, हो गई चूक और विकेट गंवा बैठे, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
R Ashwin

रविवार 24 सितंबर को India और Australia के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में David Warner अपनी बल्लेबाजी में एक नया एक्सपेरिमेंट करते आए। दरअसल, इस मैच में वॉर्नर बांए हाथ की जगह, दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आए।

पहली कोशिश में तो वो इसमें कामयाब भी हुए और Ravichandran Ashwin की गेंद पर चौका भी लगा दिया, लेकिन इस कोशिश को दोहराने के चक्कर में वो गलती कर बैठे और इसका खामियाजा उन्हें विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा।

ये भी पढ़े: 16 साल पहले आज ही के दिन Team India ने जीता था T20 World Cup, IND vs PAK मैच के आखिरी ओवर के रोमांच ने रोक दी थी सबकी सांसें

David Warner का नया बैटिंग स्टाइल

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे इस मैच में David Warner शानदार फॉर्म में नजर आए। इस दौरान वॉर्नर एक नए ढंग में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। दरअसल, शुरुआत से तो वॉर्नर सूझबूझ से खेल रहे थे, लेकिन बारिश के बाद जब मैच में DLS नियम लागू किया गया और ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का टारगेट मिला, कंगारू टीम के बल्लेबाज थोड़ी जल्दबाजी कर गए।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

इस दौरान वॉर्नर ने भी वहीं गलती की। वो पहले ही अश्विन की गेंद पर बांए हाथ की जगह दांए हाथ से बल्लेबाजी करने की कोशिश कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर अश्निन के सामने वही चीज दोहरानी चाही, लेकिन इस बार उनकी ये गलती उन्हीं पर भारी पड़ गई।

ये भी पढ़े: Pakistan की खराब किस्मत ने नहीं छोड़ा पीछा, भारत का वीजा ना लगने के कारण कैंसिल करना पड़ा दुबई कैंप का प्लान

Ravichandran Ashwin से सामने चतुराई दिखाना Warner को पड़ा भारी

दरअसल, वॉर्नर एक बार पहले ही दांए हाथ से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन की गेंद पर चौका ठोक चुके थे और तब Pat Cummins उनकी बल्लेबाजी देेख खिलखिलाकर हंस पड़े थे। हालांकि दूसरी बार ये कोशिश करना वो भी अश्विन के ही सामने वॉर्नर को भारी पड़ गया।

इस बार स्वीप लगाने के चक्कर में वो गेंद मिस कर गए और बॉल पैड पर लग गई। इस दौरान अंपायर ने बिना कोई गलती करते हुए उंगली उठा दी। इस दौरान वॉर्नर DRS ले सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं लिया। हालांकि रिप्ले में पता लगा कि गेंद बल्ले का किनारा टच करते हुए गई थी। इसका मतलब अगर वॉर्नर DRS लेते तो शायद आउट होने से बच सकते थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On