रविवार 24 सितंबर को India और Australia के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में David Warner अपनी बल्लेबाजी में एक नया एक्सपेरिमेंट करते आए। दरअसल, इस मैच में वॉर्नर बांए हाथ की जगह, दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आए।
पहली कोशिश में तो वो इसमें कामयाब भी हुए और Ravichandran Ashwin की गेंद पर चौका भी लगा दिया, लेकिन इस कोशिश को दोहराने के चक्कर में वो गलती कर बैठे और इसका खामियाजा उन्हें विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा।
David Warner vs Ravichandran Ashwin….!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
– One of the best moments in this ODI series. pic.twitter.com/Wjuv47ddwN
David Warner का नया बैटिंग स्टाइल
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे इस मैच में David Warner शानदार फॉर्म में नजर आए। इस दौरान वॉर्नर एक नए ढंग में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। दरअसल, शुरुआत से तो वॉर्नर सूझबूझ से खेल रहे थे, लेकिन बारिश के बाद जब मैच में DLS नियम लागू किया गया और ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का टारगेट मिला, कंगारू टीम के बल्लेबाज थोड़ी जल्दबाजी कर गए।
इस दौरान वॉर्नर ने भी वहीं गलती की। वो पहले ही अश्विन की गेंद पर बांए हाथ की जगह दांए हाथ से बल्लेबाजी करने की कोशिश कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर अश्निन के सामने वही चीज दोहरानी चाही, लेकिन इस बार उनकी ये गलती उन्हीं पर भारी पड़ गई।
ये भी पढ़े: Pakistan की खराब किस्मत ने नहीं छोड़ा पीछा, भारत का वीजा ना लगने के कारण कैंसिल करना पड़ा दुबई कैंप का प्लान
Two wickets in an over for @ashwinravi99 💪💪
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
David Warner and Josh Inglis are given out LBW!
Live – https://t.co/OeTiga5wzy… #INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/z62CFHTgq1
Ravichandran Ashwin से सामने चतुराई दिखाना Warner को पड़ा भारी
दरअसल, वॉर्नर एक बार पहले ही दांए हाथ से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन की गेंद पर चौका ठोक चुके थे और तब Pat Cummins उनकी बल्लेबाजी देेख खिलखिलाकर हंस पड़े थे। हालांकि दूसरी बार ये कोशिश करना वो भी अश्विन के ही सामने वॉर्नर को भारी पड़ गया।
इस बार स्वीप लगाने के चक्कर में वो गेंद मिस कर गए और बॉल पैड पर लग गई। इस दौरान अंपायर ने बिना कोई गलती करते हुए उंगली उठा दी। इस दौरान वॉर्नर DRS ले सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं लिया। हालांकि रिप्ले में पता लगा कि गेंद बल्ले का किनारा टच करते हुए गई थी। इसका मतलब अगर वॉर्नर DRS लेते तो शायद आउट होने से बच सकते थे।