IPL 2024 में आज सुपर संडे की लड़ाई में डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े 7 बजे से विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां दिल्ली की टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम दोनों ही मुकाबले जीत चुकी है और प्वाइंट टेबल में टॉप नंबर पर चल रही है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि विशाखापट्टनम की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा होगा या गेंदबाज बाजी मारेंगे –
A battle for the ages ⚔️
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2024
Will the master prevail or will the protege ace the challenge in #DCvCSK? 🤔#IPLonJioCinema #JioCinemaSports #TATAIPL pic.twitter.com/0B5iy8O0lW
कैसा रहेगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?
बता दें कि विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium की पिच को पूरे भारत की सबसे बेस्ट पिचों में से एक माना जाता है। दरअसल, ये पिच काफी संतुलित मानी जाती है, जिसपर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को ही समान फायदा मिलता है। इस पिच का औसत स्कोर लगभग 119 रनों का है औऱ टीमें इसपर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
चेन्नई सुपर किंग्स – अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे ।