DC vs CSK Toss Update: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्या पंत की टीम आज दर्ज कर पाएगी अपनी पहली जीत

Pranjal Srivastava
Published On:
DC vs CSK Toss Update

IPL 2024 में आज सुपर संडे की लड़ाई में डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम साढ़े 7 बजे से विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा।

दोनों टीमों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि जहां दिल्ली की टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम दोनों ही मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली पूरी ताकत लगा देगी।

इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज दिल्ली अपनी पहली जीत दर्ज कर पाती है, या चेन्नई जीत की हैट्रिक लगाएगी।

कैसी है विशाखापट्टनम की पिच?

विशाखापट्टनम की पिच को पूरे भारत की सबसे बेस्ट पिचों में से एक माना जाता है। दरअसल, ये पिच काफी संतुलित मानी जाती है, जिसपर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को ही समान फायदा मिलता है। इस पिच का औसत स्कोर लगभग 119 रनों का है औऱ टीमें इसपर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मुकाबले – 29

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 10

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 19

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई/पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार [इम्पैक्ट: ललित यादव]

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान [इम्पैक्ट: मथीशा पथिराना]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On