Delhi Capitals और Gujarat Titans के बीच आज 24 अप्रैल यानी बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 40वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीम के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों को प्वाइंट टेबल के टॉप 4 में जगह बनाने के लिए जीतना जरुरी है।
अबतक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 8-8 मुकाबले खेल रखे हैं, जिसमें से दिल्ली की टीम ने सिर्फ 3 मैचों में ही जीत ही हासिल की हैं, जबकि 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। वहीं, गुजरात की टीम को 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत, जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में आज के मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहता है –
DC vs GT Pitch Report
बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही अनुकूल माना जाता है। यह एक संतुलित पिच है, जिसपर बल्लेबाज खूब रन भी बनाते हैं और गेंदबाजों को विकेट लेने में भी आसानी रहती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार।