DC vs LSG Head To Head: अबतक महज 4 बार हुआ है दिल्ली और लखनऊ का सामना, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है बेहतर

IPL 2024 के 64वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 14 अप्रैल को Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के प्लेऑफ के लिए पहली 2 टीमों का फैसला हो चुका है। ऐसे में अब दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर आखिरी 2 स्पॉट पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगी।

इस सीजन में अबतक DC ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 7 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर हैं, तो वहीं LSG ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 6 हार के साथ वो फिलहाल 8वें पोजीशन पर हैं। ऐसे में आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जान लगा देंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिरी हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है –

DC vs LSG Head To Head रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कुल 4 बार हुआ है, जिसमें से 3 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को महज 1 मुकाबले में ही जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों की मानें तो आमने-सामने की लड़ाई में लखनऊ की टीम दिल्ली पर भारी पड़ती है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल। मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।

लखनऊ सुपर जायंट्स – युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.