Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच आज मंगलवार यानी 14 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2024 का 64वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ के मद्देनजर आज का ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आज इस मुकाबले में हारने वाली टीम को इस रेस से बाहर होना पड़ेगा।
इस सीजन में अबतक DC ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 7 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर हैं, तो वहीं LSG ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 6 हार के साथ वो फिलहाल 8वें पोजीशन पर हैं। ऐसे में आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जान लगा देंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
DC vs LSG Pitch Report
बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही अनुकूल माना जाता है। यह एक संतुलित पिच है, जिसपर बल्लेबाज खूब रन भी बनाते हैं और गेंदबाजों को विकेट लेने में भी आसानी रहती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
हालांकि इस सीजन में इस पिच पर जमकर रन बरसते देखा गया है। यहां टॉस जीतने वाली टीम आम तौर पर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनती है, जिसका लक्ष्य एक बड़ा टोटल सेट करना होता है। ऐसे में आज इस मुकाबले में भी कुछ तूफानी पारियां देखने को मिल सकती हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल। मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
लखनऊ सुपर जायंट्स – युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान।