DC vs MI 16th MATCH– दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर रन तो बना रहे हैं लेकिन वे T20 में टेस्ट जैसी पारी खेल रहे हैं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 51 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने उस में 47 गेंद का सामना किया जिसमें मात्र 6 चौके लगाए।
डेविड वॉर्नर का आज का स्ट्राइक रेट 108 का रहा जैसे वनडे का होता है।
इस आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 118 का ही है मात्र जिससे दिल्ली कैपिटल का हालत बुरा हो गया है।
दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज इस सीजन कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19.4 ओवर में आउट हो गए और मात्र 172 रन ही बना पाए।
अंत में वाइस कैप्टन अक्षर पटेल आकर 25 गेंदों पर 54 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्का लगाया और अपनी टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।
मुंबई इंडियन क्रिकेट बाजो की बात की जाए तो फिर चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिया और बेह्रेनडोर्फ़ ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिया।