Delhi Capitals और Rajasthan Royals के बीच बीती रात मंगलवार यानी 7 अप्रैल को IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें DC ने 20 रनों से RR को करारी मात दे दी। इस मुकाबले (DC vs RR) में राजस्थान ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले को अपने नाम दर्ज कर लिया।
Delhi Capitals ने दिया था 222 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और एक बार फिर Jake Fraser McGurk ने तूफानी शुरूआत की और महज 19 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं इसके बाद Abhishek Porel ने भी ओपनिंग से ही महज 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और उन्होंने भी 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंत में बल्लेबाजी करने उतरे Triston Stubbs ने रही सही कसर पूरी करदी। उन्होंने आखिर में महज 20 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 41 रनों का पारी खेल दी। सभी की इन तूफानी पारियों के बदौलत DC ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
20 रन पीछे रह गई Rajasthan Royals
222 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया, जब Yashasvi Jaiswal महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं Jos Butler भी महज 19 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। हालांकि कप्तान Sanju Samson ने अकेले ही मोर्चा संभाला और उन्होंने महज 46 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 86 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि संजू के अलावा ना तो Riyan Parag कमाल कर पाए और ना ही कोई और बल्लेबाज। ऐसे में अंत तक लड़ाई लड़ने के बावजूद Rajasthan Royals को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा।