DC vs RR Head To Head: अबतक 28 बार हुई है दिल्ली और राजस्थान की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है बेहतर

Pranjal Srivastava
Published On:
DC vs RR Head To Head

IPL 2024 के 56वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 7 अप्रैल को Delhi Capitals और Rajasthan Royals की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतने का पूरा प्रयास करेंगी। ऐसे में ये मुकाबला बेहद ही ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

अबतक इस सीजन में DC ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 जीत और 6 हार के साथ फिलहाल वो छठे पायदान पर मौजूद हैं। वहीं RR ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 जीत और 2 हार के साथ फिलहाल दूसरे पोजीशन पर हैं। ऐसे में जहां दिल्ली को प्लेऑफ को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरुरी है, तो वहीं RR इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर नंबर 1 की पोजीशन पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी।

तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में दोनों में से किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है।

DC vs RR Head To Head रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना कुल 28 बार हुआ है, जिसमें से जहां दिल्ली ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं राजस्थान को 15 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार इस मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर , युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On