DCW vs MIW Dream 11 Prediction: आज दिल्ली में होनी है टॉप 2 टीमों के बीच भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर लगाएं दाव!

Pranjal Srivastava
Updated On:
DCW vs MIW Dream 11 Prediction

WPL 2024 में आज यानी मंगलवार 5 मार्च को टूर्नामेंट की टॉप 2 टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला होना है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकबला आज शाम 7 बजे से खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। दोनों ही टीमें फिलहाल इस टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में इस मुकाबले के लिए फैंस का एक्साइटेड होना लाजमी है।

बता दें कि अबतक इस टूर्नामेंट में दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें बराबर नजर आ रही है। दोनों ही टीमों ने 3-3 मुकबाले जीते हैं और 1-1 हार के साथ दोनों टीमों के पास फिलहाल 6-6 अंक हैं। ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों टीमें और अंक प्राप्त करने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस बीच फैंस के साथ फैटेंसी क्रिकेट के दीवानों की नजर भी इस मुकाबले पर टिकी होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आज के मैैच में किन खिलाड़ियों पर दाव लगाकर आज ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

DCW vs MIW Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को करें अपनी ड्रीम टीम में शामिल!

आपको बता दें कि इस टूर्नामेेंट में अबतक दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है, जो फैंस को भी उनका दीवाना बना रहा है। ऐसे में आप भी अगर आज के इस मैच में बेस्ट 11 खिलाड़ियों को जोड़कर अपनी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए काफी अच्छा प्रेडिक्शन लेकर आए हैं।

विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया

बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा

ऑलराउंडर: हेली मैथ्यूज, नेट साइवर ब्रंट, मारिजेन कप्प, जेस जोनासेन, अमेलिया केर, एलिस कैप्सी।

गेंदबाज: राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग।

कप्तान : अमेलिया केर।

उपकप्तान : नेट साइवर ब्रंट।

दोनों टीमों ने जीता है अपना आखिरी मुकाबला

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला जीतते हुए इस मुकाबले के लिए एंट्री की है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर ही होगी, क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।

मुंबई इंडियंस की महिला स्कवॉड

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), नेट साइवर-ब्रंट (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, हरमनप्रीत कौर, शबनीम इस्माइल, क्लो ट्राईटन, फातिमा जाफर, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर

दिल्ली कैपिटल्स की महिला स्कवॉड

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), टिटास साधु, पूनम यादव, मारिज़ैन कप्प, लॉरा हैरिस, मिन्नू मणि , अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On