Qualifier-1: “खेल मैंने शुरू किया था और खत्म भी मैं ही करुंगा”, CSK VS GT मैच में Deepak Chahar रहे मैच के असली हीरो

Pranjal Srivastava
Published On:
CSK VS GT

IPL 2023 के Playoffs की जंग में बीते दिन Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच चेन्नई के Chepauk Stadium में Qualifier-1 के लिए मैच खेला गया। इस मैच में भले ही टॉस का फैसला गुजरात के हक में रहा, लेकिन मैच को जीतकर MS Dhoni ने साबित कर दिया कि मैच जीतने के लिए अनुभव कितना जरूरी है।

Untitled design 8

बल्लेबाजी में Ruturaj तो गेंदबाजी में Deepak Chahar ने दिखाया जलवा

इस मैच में जहां Ruturaj Gaikwad ने 44 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, तो वहीं Deepak Chahar ने धमाकेदार अंदाज में 3 विकेट झटकते हुए गुजरात की कमर तोड़ दी। वहीं Devon Conway ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने Ruturaj Gaikwad के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

दूसरी पारी Deepak Chahar से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म हुई

आपको बता दें कि इस मैच में ऐसा लगा जैसे दीपक चाहर ने दूसरी पारी का सारा जिम्मा अपने ही सिर पर उठा लिया हो। इस मैच में Deepak Chahar ने CSK को दूसरी पारी की पहली सफलता Wriddhiman Saha के रूप में दिलाई और इसी के साथ GT के आखिरी विकेट का कैच भी उन्होंने ही लिया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरी पारी की शुरुआत भी दीपक चाहर से हुई और अंत भी उन्होंने ही किया।

WhatsApp Image 2023 02 21 at 3.02.42 PM

मैच के असली हीरो रहे Deepak Chahar

गौरतलब है कि एक मजबूत ओपनिंग साझेदारी और 44 गेंदों पर 66 रन जड़ने के लिए मैच के बाद Ruturaj Gaikwad को Man Of The Match घोषित किया गया। हालांकि इस मैच के असली हीरो तो Deepak Chahar ही रहे। मैच के दौरान उन्होंने गुजरात के 3 बल्लेबाजों को चलता किया और इसी के साथ गुजरात के आखिरी विकेट का कैच लपक कर अपनी टीम को जीत का सेहरा भी पहनाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On