जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाज़ी से बिखरा दिल्ली का टॉप आर्डर ,पहले ओवर में ली शानदार हैट्रिक : सौराष्ट्र के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार वापसी की और इतिहास रच दिया। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। बता दें कि दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जयदेव उनादकट ने अपने स्पेल के केवल 3 ओवर में दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा । दिल्ली का स्कोर एक समय केवल 10 रन पर सात विकेट हो गया था। इसमें उनादकट के 6 विकेट शामिल हैं। उनादकट अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और विकेटों की झड़ी लगा दी।
उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने ध्रूव शोरे, वैभव रावल और कप्तान यश धुल को अपना शिकार बनाया। तीनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
दिल्ली ने पहले ओवर में बिना कोई रन जुटाए तीन विकेट गंवा दिए थे। अगले ओवर में चिराग जानी ने आयुष बदोनी को खाता नहीं खोलने दिया और दिल्ली के शीर्ष चार बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
उनादकट ने इसके बाद अपने अगले ओवर में जोंटी सिद्धू और ललित यादव को शिकार बनाया. सौराष्ट्र के कप्तान ने लक्ष्य थरेजा (1) को अपना छठा शिकार बनाया। दिल्ली ने 10 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।
यहां से प्रांशु विजयरण (15) और ऋतिक शौकीन ने 43 रन की साझेदारी कर दिल्ली को 50 रन के पार पहुंचाया। मांकड़ ने प्रांशु को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिल्ली ने खबर लिखे जाने तक 24 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। शिवांक वशिष्ठ (24*) क्रीज पर शौकीन (57*) के साथ मौजूद हैं।