Team India ने Asia Cup 2023 के सुपर 4 में एंट्री कर ली है और एक बार फिर सुपर 4 में भी भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पाकिस्तान से होनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
हालांकि इस मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए ACC ने इस अहम मुकाबले के लिए Reserve Day रखने का फैसला किया है। हालांकि अगर ये मैच रिजर्व डे पर होता है, तब भारतीय टीम की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं क्यों-
ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच के रिजर्व डे के लिए दर्शकों को रखना होगा इन बातों का ध्यान, जानें पूरी डिटेल
Team India को खेलना होगा लगातार 3 दिन
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है। ऐसे में अगर बारिश रुक-रूक कर भी होती है, तो उस दिन मैच थोड़ा बहुत तो खेला ही जाएगा, लेकिन उसके बाद अगर मैच रद्द हो जाता है, तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 11 सितंबर को Reserve Day पर दोबारा मैच खेलना होगा।
हालांकि Team India की मुश्किलें यही खत्म नहीं होती, क्योंकि 12 सितंबर को फिर भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम को लगातार 3 दिन मुकाबला खेलना होगा, जो काफी मुश्किल साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: IND vs PAK मैच के लिए ACC ने फैंस को दी बड़ी सौगात, बारिश होने पर रिजर्व डे पर होगा मुकाबला
सुपर 4 में टीम इंडिया को खेलने हैं 3 मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Asia Cup 2023 में भारतीय टीम को सुपर 4 में 3 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला है, जिसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। वहीं इसके बाद 12 सितंबर को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेलेगी।
वहीं इसके बाद भारतीय टीम 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भी कोलंबो में मैच खेलेगी। इसके अलावा बता दें कि Asia Cup 2023 का फाइनल मैच भी 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाना है।