IPL 2023: आईपीएल 2023 की लीग में आज यानी मंगलवार 16 मई को लखनऊ के Ekana Stadium में 63 वां मैच खेला जाना है। आज के मैच में Lucknow Super Giants अपने ही Home Ground पर Mumbai Indians से टक्कर लेती नजर आएगी। हालांकि इस मैच से पहले MI टीम के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया है।
Arjun Tendulkar को कुत्ते ने काटा
दरअसल, इस बात को खुद अर्जुन तेंदुलकर ने स्वीकारा है कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अर्जुन इकाना स्टेडियम में लखनऊ के खिलाड़ियों से मिलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सचिन के बेटे खुद बता रहे हैं कि उनके बॉलिंग आर्म में ही कुत्ते ने काट लिया और इसी वजह से वह आईपीएल के मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में आज के मैच में भी उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है।
इस सीजन में Arjun Tendulkar ने लिए हैं 3 विकेट
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया है। MI के लिए खेलते हुए उन्होंने Bhuvneshwar Kumar के रूप में अपना पहला विकेट भी हासिल किया है। इसी के साथ इस सीजन के 4 मैचों में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए हैं।
LSG और MI में होगी टक्कर
गौर करने वाली बात यह है कि आज का मैच दोनों ही टीमों को जीतना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आज हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। जहां MI 12 मैचों में 14 अंक के साथ Points Table में तीसरे नंबर पर है। वहीं LSG की टीम 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है। फिलहाल दोनों टीमें टॉप 4 की लिस्ट में शामिल है, लेकिन एक हार भी दोनों टीमों के लिए घातक साबित हो सकती है।