“अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता…” Virat Kohli ने आखिरकार रिटायरमेंट को लेकर किया अपने योजनाओं का खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
Virat Kohli

Team India के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों IPL 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही विराट के रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चा हुई है। सभी ये जानना चाहते हैं कि रिटायरमेंट को लेकर विराट की क्या योजनाएं हैं। ऐसे में अब आखिरकार विराट ने खुद ही अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि वो कब संन्यास लेंगे?

दरअसल, हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें विराट ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। बता दें कि IPL 2024 के बाद विराट 2 जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलेंगे, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। वहीं खबरें आ रही हैं कि इसके बाद कोहली सफेद गेंद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रिटायरमेंट को लेकर क्या है Virat Kohli की योजना?

आपको बता दें कि RCB द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए कहा है कि, “यह बहुत सरल है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक आखिरी तारीख होती है। इसलिए में बस पीछे की ओर जा रहा हूं। मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता। ओह, क्या हुआ अगर मैंने उस खास दिन ऐसा किया है’ क्योंकि मैं हमेशा एक जैसा नहीं चल सकता।”

वहीं विराट ने आगे कहा कि, “तो यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोड़ने और बाद में कोई पछतावा न होने के बारे में है, जिसके बारे में मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेलता हूं तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाती है।”

IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 में अबतक विराट कोहली बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में खेले गए कुल 12 मैचों में 66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं और फिलहाल इस सीजन के सर्वाधिक रन स्कोरर भी बने हुए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On